यही पर पहली बार उनसे मुलाकात हुआ उनकी चुलबुली बातों मे क्या बवाल हुआ बात हुई नजरें मिली इकरार हुआ उनकी जूठी चाय पर इज़हार हुआ अजी उस चश्मे वाली से मुझे प्यार हुआ ll उनके हसी ठहाके का मैं भी भागीदार हुआ मिलने पर हाथ मिलाने का शिलशिला भी हुआ एक दूसरे से लिखित वो संवाद हुआ स्टेशन पर मिलने का भी करार हुआ उस चश्मे वाली से मुझे प्यार हुआ ll बात करते हुए तुम्हारा छत पर आना भी हुआ बैठे हुए लोगों का इशारा भी हुआ हवाओं के बहकावे में श्यामल आसमा भी साफ हुआ मेरे चाँद को देख वो चाँद भी जलकर के कई बार राख हुआ उस चश्मे वाली से मुझे प्यार हुआ ll बात बस दो की थी शोर मोहल्ला में हुआ उधारी थोड़ी से थी नीलाम पूरा घर हुआ आते जाते लोगो के मज़ाक का हिस्सेदार हुआ उस चश्मे वाली से मुझे प्यार हुआ ll
24 Steps To A Successful Venture “Entrepreneurship is a mindset, it is not only related to the skill set. The 24 Steps present a practical step-by-step process to channel the creative spirit to maximize the chances of success and ultimate impact.” This blog contains a lot of information regarding startup and a step-by-step process on how someone can start their startup and create a good value in the minds of the customer. ENTREPRENEURSHIP CAN BE TAUGHT! "Do you think entrepreneurship can be taught ?" When I was at the age of between 10-12, I didn’t know too much about entrepreneurship then I thought that entrepreneurship is a totally a born talent, but now I realized that entrepreneurship can be taught. When we look at Richard Branson, Steve Jobs, Bill Gates, Larry Ellison, and all other highly visible entrepreneurs, they seem to be different from us. They seem extraordinary. But each of their successes is a result of great products that made them suc...